पादचारी पूल बंद करने से नागरिक परेशान 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ रेल्वे स्थानक बदलापुर दिशा की और का पादचारी पुल धोकादायक होने से इस पुल का इस्तेमाल रेलवे प्रशासन ने बंद किया है।  लेकिन पुल से लगकर बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 3 पर के पादचारी पूल के सीडीओ का कुछ भाग और पूर्व पश्चिम विभाग के दोनों एस्केलेटर रेलवे प्रशासन की ओर से बंद किए गए हैं। जिससे प्रवासियों को फेरा मारकर दूसरे पादचारी पूल तक जाना पड़ रहा है।  भीड़ के समय प्लेटफार्म 1 और 2 पर के प्रवासियों को काफी परेशानी सहनी पड़ रही है।  जिससे प्रवासियों में गुस्से का माहौल है। अंबरनाथ रेल्वे स्थानक पर एक तरफ जहां प्रवासियों के बढ़ते भीड़ पर पर्याय के तौर पर होम प्लेटफार्म का काम प्रगतिपथ पर है। सहित रेल्वे स्थानक पर मध्यभाग पूर्व पश्चिम पुल का काम शुरू किया है। जिससे बनाने के लिए लगभग 2 वर्षों का समय लग सकता है। जिससे रेलवे यात्रियों ने अपनी कड़ी नाराजगी जताई है।