अंबरनाथ(सरफराज खान) :ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, अंबरनाथ शिवसेना शहर प्रमुख अरविन्द वाळेकर, अंबरनाथ नगराध्यक्ष विजय पवार इनके जन्मदिन के अवसर पर मुफ्त आरोग्य जांच शिविर का आयोजन नगरसेवक अड.संदीप भराड़े और इनके सहायको द्वारा किया गया। यह शिविर दिनांक ९ फरवरी को सुबह १० से शाम ५ बजे तक चला, उक्त शिविर इंदिरा गार्ड़न, नया भेंडीपाड़ा,अम्बरनाथ पश्चिम में रखा गया। इस शिविर में सभी महंगे आरोग्य विषयक जाँच मुफ्त में किये गए। न्यूरोपैथी नसों की जाँच, लिवर जाँच, रक्तदाब जाँच, कैल्शियम जाँच, थायरॉइड जाँच, मुख कर्करोग जाँच एवं जनरल जाँच, किडनी जाँच, मधुमेह की जाँच, सीबीसी इस तरह के जाँच उक्त शिविर में किये गए। लोगो द्वारा उक्त शिविर का पूरा लाभ लिया गया। युवा सैनिको और आयोजकों द्वारा शिविर का आयोजन अच्छी तरह से हुआ।इस शिविर में पूर्व नगरसेवक सर्जेराव जाधव,पूर्व नगरसेवक रेखाताई शिंदे, शाखा प्रमुख अप्पा आढाव, नए भेंडीपाड़ा के शाखा प्रमुख बालू शिंदे, प्रकाश वाळूंज, सुनील जाधव, समाजसेवक बलवीन बनसोडे, गणेश पगारे और युवा सैनिक भी यहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। नागरिको ने उक्त शिविर को अच्छा प्रतिसाद दिया हैं।
नगरसेवक अड.संदीप भराड़े इनकी ओर से मुफ्त आरोग्य जाँच शिविर का आयोजन किया