मुरबाड में विविध मांगो को लेकर स्वयंसेविकाओ ने निकाला मोचा

 


मुरबाड( गणेश जाधव)ःगटप्रवर्तको के मानधन बढाने के और कई मानगो को लेकर शासकीय आदेश जल्द निकाले इस लिए गतप्रवर्तक वर्ग ने पंचायत समीति मुरबाड यहाँ पर ताल नाद भजन मोर्चा का आयोजन किया।  १६ सप्टेंबर २०१९ के शासकीय आदेश के अनुसार ऐसे स्वयंसेवक वर्ग को काम के बदले में २ हजार रुपयों की बढ़ोतरी की,उसी शासकीय आदेश के अनुसार गतप्रवर्तक को वह मानधन ना मिलने पर यह मोर्चा निकाला गया।मुरबाड पंचायत समिति के  गटविकास अधिकारी, तालुका आरोग्य अधिकारी इनके पास निवेदन दिया गया हैं।