मोटरसाइकिल चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर पुलिस ने एक नाबालिक सहित अरबाज उर्फ अरबु सयाउदद्दीन मिया नामक चोर को गिरफ़्तार किया है उसके पास से शहर के विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 5 गाड़िया बरामद की है जो मौज मस्ती के लिए शहर से गाड़ियों की चोरी किया करते थे. और उसका नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी घुमाते थे.पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे कही भी छोड़ देते थे।  बता दे कि उल्हासनगर आए दिन शहर से गायब हो रही मोटर साइकिलों की घटनाओं से नागरिकों में जहां भय का वातावरण व्याप्त था.वहीं पुलिस प्रशासन के लिए यह प्रकरण सिरदर्द साबित हो रहा था. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप आयुक्त प्रमोद शेवाले ने सहाय्यक पुलिस आयुक्त धुला टेले ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक टीम गठित की थी. और इस टीम के पुलिसकर्मियी को जानकारी मिली कि एक नाबालिक युवक चोरी की बजाज कंपनी पल्सर मोटरसायकल शहर में घुमा रहा है. मिली जानकारी के आधार पर क्राइम टीम के पुलिस हवलदार श्याम सोनवणे,पुलिस नाईक सुजित निचीते, मिलिंद बोरसे, धनंजय सांगले, पुलिस शिपाई अर्जुन मुत्तलगिरी, भरत पवार, वसंत डोले ने सी ब्लॉक परिसर के गुरुद्वारा के पास जाल बिछाकर अरबाज उर्फ अरबु सयाउदद्दीन मिया को उसके नाबालिक मित्र के साथ गिरफ्तार किया.पूछताछ के पूछताछ में  उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में की गयी अन्य 5 चोरियों का पर्दाफास हुआ. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चोरों के पास से एक बजाज कंपनी पल्सर मोटारसायकल, दो होंन्डा घ्क्टिव्ह मोटारसायकल, एक होंन्डा कंपनी सी.बी. हॉर्नट, एक पॅशन प्रो जिसकी कुल किमत 1 लाख 95 हजार रुपये का गाड़ी बरामद किया। पिछले वर्ष भी विट्ठलवाड़ी पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार बाइक चोर विधार्थीओ को गिरफ्तार किया था जो मौज मस्ती के लिए शहर से गाड़ियों की चोरी किया करते थे. पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे कही भी छोड़ देते थे.है . क्राइम ब्रांच ने चार नाबालिक बच्चो को गिरफ़्तार कर उनके पास से शहर के विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 7 गाड़िया बरामद की थी।