अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के वार्ड क्रमांक 39 मोरिवली पाड़ा के नागरिक कई समस्याओं से ग्रस्त हैं। इस परिसर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही। एक तरफ जहां अंबरनाथ नपा को हर वर्ष स्वच्छ शहर का पारितोषिक मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के स्वच्छता संबंधित सच्चाई सामने आ रही है। वार्ड 39 मोरिवली पाडा परिसर कूड़े कचरे और गंदगी से भरा पड़ा है। स्वच्छता अभियान के नारे देने वाले अंबरनाथ नपा की घंटागाड़ी इस परिसर में नहीं आ रही है। इसकी शिकायत लोगों द्वारा कई बार नपा में की गई। इसके बाद नगरपालिका के आरोग्य अधिकारी सुरेश पाटिल द्वारा इस परिसर का जांच दौरा किया गया। और आश्वासन दिया गया इस परिसर में जल्द ही घंटा गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि, यहां पर सड़क ही नहीं बनाई गई है, तो घंटागाड़ी कहां से आएगी। नपा द्वारा कई बार आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
मोरिवली पाड़ा के नागरिको को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं