मोरीवाली एमआयडीसी कंपनी में भीषण आग


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ मोरीवाली एमआयडीसी यहाँ के मीरा अगरबत्ती नामक कंपनी में भीषण आग लगने की धाक्काजानक घटना हुई हैं।  इस आग में पूरी कंपनी ध्वस्त हो जाने की खबर सूत्रों द्वारा मिली हैं।  इस मीरा कंपनी में अगरबत्ती और धुप जैसी वस्तुए बनाई जाती हैं।  रात ८ से ९ के दरमियान इस कंपनी में अचानक आग लगी हैं।  कंपनी में बनने वाले अगरबती का सामान बढे पैमाने में था इस कारण वह सब सामान तुरंत आग के चपेट में आ गया।  इस आग को बुझाने के लिए उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर और कल्याण के अग्निशमन दल की गाड़ियों ने तुरंत घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जा पहुंचे और आग को जल्द बुझाने का काम किया।