अंबरनाथ(सरफराज खान) : चिखलोली यहां पर मेडिकल हब बांधने की मांग विधायक डॉ बालाजी किणीकर इन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन्हें लिखित निवेदन द्वारा की है। अंबरनाथ के मौजे चिखलोली यहां के शासकीय भूखंड पर वैद्यकीय महाविद्यालय की स्थापना करने हेतु पालकमंत्री एकनाथ शिंदे इनके मार्गदर्शन में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे इनके सहकार्य से विधायक डॉ बालाजी किणीकर प्रशासन के पास पाठपुरावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वैद्यकीय शिक्षणमंत्री से उन्होंने निवेदन द्वारा मांग की है। उनके इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए इस संबंधी प्रस्ताव सादरीकरण करने के आदेश वैद्यकीय शिक्षण विभाग को दिए गए हैं। यहां पर मुंबई के सबसे उपयुक्त अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करने का प्रयास बालाजी किणीकर द्वारा जारी है।
मेडिकल हब बांधने की मांग डॉ बालाजी किणीकर इन्होंने लिखित निवेदन द्वारा की