मनोज लासी के प्रयासों से खस्ताहाल पड़ी सड़क जल्द ही बन के तैयार होगी


उल्हासनगर(सरफराज खान) : नगरसेवक मनोज लासी के अथक प्रयासों से कल्याण लोकसभा के युवा खासदार डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे जी के जन्म दिवस उपलक्ष में उनकी खासदार निधी  1500000 से बनने जा रही सड़क सपना गार्डन से रीजेंसी हॉल लिंक रोड तक का भूमि पूजन आज उल्हासनगर की महापौर लीलाबाई अशान, नगरसेविका डिंपल ठाकुर,प्रभु नाथ गुप्ता,कविता मनोज लासी के हाथों से संपन्न हुआ। नगरसेवक  मनोज लासी के प्रयासों से पिछले कई सालों से खस्ताहाल पड़ी सड़क जल्द ही बन के तैयार होगी.