कल्याण(सरफराज खान) : ठाणे जिले को एक ऐतिहासिक वारसा मिले हुए मलंगगड के एक रहदारी वाले पूल की दुरावस्ता हुई हैं। इस पूल पर से यहाँ पर श्रद्धालु आना जाना करते हैं। इस दुरावस्था हुए पूल के कारण बडी दुर्घटना हो सक्ती हैं। ऐसा नागरिक कह रहे हे। मलंगगड यात्रा 8 दिनो पर हैं ओर इस पूल के कारण यह यात्रा श्रधलूओ के लिये धोखे की दिखाई दे रही है। अंबरनाथ तालुका के मलंगगड की पहले समाधी मंदीर को लगके हे यह पूल। इस लोखंडी पूल का काम पुरातन होकार वह अब जीर्ण हो चुका हैं। इस पर किया सिमेंट कॉंक्रीटीकरण भी गिर रहा हैं। इस वजह से यह यात्रा के लिये आने वाले लोगो के लिये यह यात्रा कठिण हो सक्ती हैं। इस पूल पर दुर्घटना होणे की आशंका जाताइ जा रही हैं।
मलांगड़ का आवकजावक का पूल लोगो के लिए धोकादायक