मध्यवर्ती अस्पताल में आपदा व्यवस्थापना प्रशिक्षण

उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल के डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्ग के लिए उल्हासनगर महानगरपालिका के आपदा व्यवस्थापना विभाग के जरिए बालू नेटके और उनके सहयोगीयो के माध्यम से आपदा व्यवस्था अपना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम कैंप क्रमांक 3 के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर फॉलोवर लाइंस रोड अभ्यासिका में रखा गया था। जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर सुधाकर शिंदे एवं अति जिल्हा शल्य चिकित्सा डॉक्टर तड़वी के मार्गदर्शन में यह डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारियों के प्रशिक्षण लेने के संदर्भ में महापालिका को दिया गया। इसके अनुसार उल्हासनगर महानगरपालिका के आपदा व्यवस्था अपना विभाग के जरिए आपदा व्यवस्थापन अधिकारी बालू भाऊ नेटके और उनके सहयोगियों की मदद से यह प्रशिक्षण लिया गया।