अंबरनाथ(सरफराज खान) : आगामी अंबरनाथ नगरपरिषद के चुनाव का बिगुल बज चूका हैं। इस समय अब बोगस आधार द्वारा मतदार नोंदणी किये जाने का आरोप शिवसेना की नगरसेविका छाया दिवेकर इन्होने किया हैं। इस बारे में का निवेदन उन्होंने अंबरनाथ तहसीलदार व चुनाव अधिकारी इनको दिए हैं। मतदार यदि के मतदाताओं का झोल यह अभी कुछ नया नहीं हैं। अब बोगस आधार द्वारा मतदार नोंदणी कर इसका इस्तिमाल आगामी चुनाव में किये जाने की आशंका जताई जा रही हैं। इस बारे में का निवेदन नगरसेविका छाया दिवेकर इन्होने संबंधितो को दिया हैं।
अंबरनाथ में बोगस आधार द्वारा मतदार नोंदणी ?