अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के वार्ड क्रमांक 39 मोरीवली पाड़ा , भैयावाडी के नागरिक कई समस्याओं से ग्रस्त है। इस परिसर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही। एक तरफ जहां अंबरनाथ नपा को हर वर्ष स्वच्छता शहर का पारितोषिक मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के स्वच्छता संबंधित सच्चाई सामने आ रही है। वार्ड 39 मोरिवली पाड़ा परिसर कूड़े, कचरे और गंदगी से भरा पड़ा है। स्वच्छता अभियान के नारे देने वाले अंबरनाथ नपा की घंटा गाड़ी इस परिसर में नहीं आ रही है इसकी शिकायत लोगों द्वारा कई बार नपा में की गई है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। नपा द्वारा इस परिसर में स्वच्छतालय का निर्माण तो किया गया लेकीन वहापर पाणी ना होणे से ऐव स्वच्छतालय के दरवाजे टूटने से इसका भी उपयोग नागरिक नही कर पा रहे। इस परिसर के लोगो का कहना हे की, नगरसेवक द्वारा कई वर्षो से विकास कामे नही की गई। यहा पर पाणी, सडक, गटर जैसी कई समस्या जैसी की वैसी है।
कूड़े, कचरे से भरा पड़ा हे अंबरनाथ शहर का मोरिवली पाड़ा