मुरबाड( गणेश जाधव) : ठाणे जिले के केंद्रीय सांसदों और विधायकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कल्याण मुरबाड रोड मैं साडे चार किलोमीटर लंबी सुरंग के काम के लिए मांग की है। इसी तरह शाहपुर-मुरबाड-खोपोली सड़क का काम धीमा और खराब गुणवत्ता की तरफ इन सांसदों और विधायकों नितिन गडकरी को ध्यान दिलाया है। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कल्याण नगर, चौपदी सड़क, माल्शेज घाट में बोगदा और शाहपुर-मुरबाड-खोपोली नए राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर काम को मंजूरी दी गई है। सांसद कपिल पाटिल और किसन कथोरे ने इसके लिए प्रयास किया था। हालांकि जब से काम शुरू नहीं हुआ है जिले के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को दिल्ली में गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने यह भी मांग की केकल्याण-मुरबाड चतुर्भुज कार्य जल्द शुरू किया जाए। नितिन गडकरी ने बताया कि यह महाराष्ट्र के शहर पुणे, नांदेड़, भीड़ और परभणी को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य मार्ग है।
कल्याण मुरबाड रोड, चौड़ीकरण करने की मांग आवंटन