अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर के कल्याण बदलापुर सड़क के विस्तारीकरण का काम पिछले 5 वर्षों से अधूरा अवस्था में था। अब इस सड़क का काम शुरू किया गया है। लेकिन वह भी काफी धीमी रफ्तार से। बारिश से पूर्व में इस सड़क का काम पूरा करना तय हुआ था। लेकिन काम की गति को देख इस पर शंका उपस्थित की जा रही है। इसके साथ ही यहां पर कई पाइप लाइन टूटी हुई है। जिससे लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। जीवन प्राधिकरण के पास इसकी कई बार शिकायत प्राप्त होने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा। सड़क काम के कारण लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही आपकी धुल मिट्टी के कारण लोगों का स्वास्थ्य खतरे में आया है। इसीलिए इस काम में तेजी आना जरूरी बन गया है।
कल्याण बदलापुर सड़क के विस्तारीकरण का काम काफी धीमी रफ्तार से।