अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ पश्चिम स्वामीनगर में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण झोपड़ा जलकर खाक हो गया है। जिसमें सोए हुए बीमार व्यक्ति की मौत हो गई है। अग्निशमन दल से मिलीखबर के अनुसार मंगलवार शाम 6ः30 बजे की यह घटना बताई गई है। स्वामी नगर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे यह झोपड़ा बताया गया है जिसमें बीमार व्यक्ति सोया हुआ था। बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिसर के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन अग्निशामक दल को बुलाया गया लेकिन गाड़ी नहीं जाने के कारण ब्रिज से ही पानी डाला गया। इस आग से चक्रपाणि पेरूमल की जलकर मौत हो गई। उसे सेंटर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया पुलिस अधिकारी उपनगर अध्यक्ष शेख कांग्रेस नेता पाटिल आदि घटनास्थल पर मौजूद थे। बताया गया है कि चक्रपाणि केडीएमसी में सफाई कर्मचारी थे। और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था उसकी पत्नी काम से बाहर गई हुई थी कि इसी बीच यह आग लगी परिसर के लोगों की सतर्कता से यह आपको नहीं सहेली अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
झोपड़े में लगी आग, एक बीमार की जलकर हुई मौत