जागतिक कैंसर दिन के अवसर पर महिलाओं के लिए स्तन कैंसर परीक्षण मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया


उल्हासनगर(सरफराज खान)  :  जागतिक कैंसर दिन के अवसर पर उल्हासनगर पालिका के महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से सोमवार 10 फरवरी को महिलाओं के लिए स्तन कैंसर परीक्षण के लिए मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया। उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख उपायुक्त विकास चौहान इनके मार्गदर्शन में। आयोजित किए गए आरोग्य शिविर का उद्घाटन महापौर लीलाबाई आश्रम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कैंसर पर रोक लगाने के लिए वैद्यकीय उपचार पद्धति प्रगत होने के बाद भी गरीब महिलाओं तक यह अभी तक पहुंची नहीं। जिससे गरीब महिलाओं में स्तन कैंसर प्रमाण बढ़ रहा है। इसीलिए मनपा की ओर से इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देते हुए महिलाओं के लिए मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया।