अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ तालुका में स्थित ऐतिहासिक दरगाह हाजी अब्दुल रहमान शाह बाबा उर्फ हाजीमलंग बाबा का उर्स 8 फरवरी से शुरू हो रहा है। मंगलवार 4 फरवरी को दरगाह के पास झंडे को सलामी दी गई। उस समय हाजीमलंग दरगाह के अध्यक्ष व वंश परंपरा ट्रस्टी श्री माधवराव गोपालराव केतकर, ट्रस्टी नासिर खान पठान, व शौकत अली अंसारी आदि मान्यवर एवं बाबा के चाहने वाले बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शनिवार 8 फरवरी को रात 12ः00 बजे संदल पालकी निकालकर गश्त कराई जाएगी। रविवार 9 फरवरी को मिलाद शरीफ और 10 फरवरी को शाम 7ः00 बजे धमाल, 11 फरवरी 2020 को भंडारा नियाज कार्यक्रम होगा। और रात में 11ः00 बजे हाजीमीर सुल्तान शाह बाबा का उर्स होगा। 12 फरवरी को रात में गुसल शरीफ होगा। ऐसी जानकारी दरगाह ट्रस्ट की तरफ से दी गई है। हाजी मलंग के उर्स में सभी धर्म के लोगों से भाग लेने की अपील की गई है। आपसी हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी, कौमी एकता और सद्भावना को कायम रखने की अपील ट्रस्टी यों की तरफ से की गई है। और उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल रह कर अपनी अकीदत का इजहार करने की अपील की गई है। उर्स को देखते हुए हाजीमलंग दरगाह एवं पहाड़ी पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया है। सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरे से उर्स में शामिल होने वाले पर नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले खुद ही परिसर की हर एक घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने और पुलिस विभाग की पूरी टीम हालात पर नजर रखे हुए हैं। कोई अनुसूचित प्रकार ना हो इसके लिए पुलिस ने घोषणा बाजी पर बंदी लगा दी है। मंगलवार की सुबह में अध्यक्ष और ट्रस्टी माधवराव केतकर के वाड़ी स्थित घर से पालकी का सुबह में प्रस्थान हुआ। मुंबई और पुणे महाराष्ट्र से हाजी मलंगबाबा के उर्स में बाबा के भक्तों अकीदत मंद लाखों की संख्या में आते हैं।
हाजीमलंग बाबा दरगाह का उर्स 8 फरवरी से