गुलाबराव करंजुले पाटिल इनके मार्गदर्शन में भारतीय डाक विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : गुलाबराव करंजुले प्रतिष्ठान अध्यक्ष एवं भाजपा नेता गुलाबराव करंजुले पाटिल इनके मार्गदर्शन में भारतीय डाक विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 18 फरवरी एवं बुधवार 19 फरवरी को किया गया।  जिसमें केवल आधार कार्ड और  100 रूपय में डाक विभाग में खाता शुरू किया गया।  इस खाते में भारत सरकार के विविध अनुदान जमा हो सकेंगे।  इसके साथ ही खाते में पैसा जमा करना, पैसा निकालना जैसे सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध की गई है।  बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया।