गरीब जनता को न्याय देने हेतु साबिर शेख द्वारा आमरण अनशन की हुई शुरवात


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर के बिजली विभाग में मनमानी एवं भ्रष्ट कारोबार के विरुद्ध समाजसेवक साबिर शेख अपने मित्र परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनके उपोषण को वंचित बहुजन आघाडी के धनंजय सुर्वे एवं मुस्लिम जमात अध्यक्ष हाजी सलीम चौधरी जी ने अपना समर्थन दर्शाया है। अंबरनाथ शहर के समाजसेवक साबिर शेख द्वारा 1 अक्टूबर 2019 को माहिती अधिकार अंतर्गत अंबरनाथ पश्चिम के महाराष्ट्र राज्य वीज वितरण कंपनी कार्यकारी अभियंता राजेश लढ्ढा एवं उल्हासनगर दो कार्यकारी अभियंता अशोक सावंत इनसे रीडिंग एवं बिल्डिंग करने वाले ठेकेदार ग्राहकों की समस्या ऐसे 10 मुद्दों पर जानकारी मांगी थी। लेकिन अंबरनाथ पश्चिम के बिजली विभाग कार्यकारी अभियंता राजेश लढ्ढा द्वारा समाजसेवक साबिर शेख इन्हें 30 नवंबर 2019 को गलत जानकारी दी गई। एवं उनकी दिशाभूल करने का प्रयास किया गया। उक्त जानकारी अपात्र होने से इसके विरुद्ध में अपील की गई। इस पर 26 नवंबर को सुनावनी की गई लेकिन इस सुनावणी पर साबिर शेख द्वारा असहमति दर्शाई गई। साबिर शेख ने कहा कि, इससे यह स्पष्ट होता है कि, महाराष्ट्र राज्य वीज वितरण कंपनी अंतर्गत बड़े पैमाने में गरीब जनता को फंसाया जा रहा है। इसी कारण 6 फरवरी से शहर के गरीब जनता को न्याय देने हेतु समाजसेवक साबिर शेख अपने सहकार्यों सहित आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस आमरण अनशन के दौरान किसी भी अधिकारी ने उनसे भेंट नहींकी है। इस संबंध में महा वितरण अतिरिक्त कार्यकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि माहिती अधिकार के तहत साबिर से इन्हें जानकारी दी गई है और रीडिंग संबंधित शिकायतों को ध्यान देकर रीडिंग भी दूसरे ठेकेदारों को दिया गया। शहर पश्चिम के सभी फॉल्टी मीटर को बदल दिया गया है।