एनसीपी के नगरसेवक संतोष तरे गटनेता के पद पर नियुक्त


कल्याण(सरफराज खान) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में वार्ड नंबर 10 के एनसीपी के नगरसेवक संतोष तरे राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के गटनेता बन गए है। मंगलवार 11 फरवरी के दिन संपन्न हुई मनपा की आम सभा में संतोष तरे को गटनेता के पद पर नियुक्त किया गया और अगले दिन बुधवार को संतोष तरे ने राष्ट्रवादी के जिल्हा अध्यक्ष रमेश हनुमंते और अपने समर्थकों की उपस्थिति में गटनेता पद की कुर्सी पर विराजमान होकर पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर संतोष तरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार माना और संगठन को मजबुत करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने का दावा किया।