दोस्त ने किया मजदूर दोस्त का अपहरण 


भिवंडी : भिवंडी शहर स्थित नारोली क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर मोहम्मद शकील खान का अपहरण कर उसे अंबरनाथ स्थित दुकान में हाथ पांव बांधकर बंधक बनाया और उसे कमरे में बंद करने के बाद अपहरणकर्ताओ ने अपहरणकर्ता की पत्नी से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच लोगों की टोली को नारपोली पुलिस स्टेशन के विशेष दस्ते ने गिरफ्तार किया और अपहरण किए गए युवक को सकुशल छुड़ा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नारपोली परिसर में रहने वाले मोहम्मद शकील खान की पत्नी आसमा शकील खान ने 6 फरवरी को नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति लापता हो गया है।