ठाणे : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में परीक्षा १८ फेब्रुवारी से २३ मार्च २०२० इस कालावधि में होने वाली हैं। इस साल ठाणे जिले में से बारहवीं के ९८ हजार ४२९ व दसवीं के १ लाख २७ हजार १५६ विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं। इस साल बारहवीं की परीक्षा १८ फेब्रुवारी से १८ मार्च इस कालावधि में होने वाली हैं। और दसवीं की परीक्षा ३ मार्च से २३ मार्च २०२० इस समय में होगी। जिले में १० वि के परीक्षा के लिए ३३० केंद्र और १२ वि के परीक्षा के लिए १६७ केंद्र सज्ज हैं। इस परीक्षा के समय गईप्रकार रोकने के लिए जिले में ५ भरारी पथक का गठन किया गया हैं। साथ ही यह परीक्षा अच्छे तरीकेसे होने के लिए जिल्हास्तर पर जिल्हाधिकारी इनकी अध्यक्षता में समिति शासन की स्थापना की हैं।
दसवीं बारहवीं परीक्षा के लिए यंत्रणा सज्ज