छाया अस्पताल की ईमारत का कुछ भाग गिरा


अंबरनाथ(सरफराज खान) : शनिवार दोपहर में १२ बजे के आस पास डॉ.बी.जी.छाया उपजिला अस्पताल की ईमारत का कुछ भाग गिर पड़ा। वहां के मरीजों और उनके रिश्तेदारों में डर सा बैठ गया हैं।  इस दुर्घटना के समय कोई भी उस जगह न होने के कारन जीवितहानि नहीं हुई हैं।  ऐसा होते हुए भी भविष्य में इस जगह पर दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही हैं।  इसलिए राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान देना चाहिए ऐसी मांग सामने आ रही हैं।