अंबरनाथ(सरफराज खान) :विम्को चाइल्डहुड एजुकेशन ट्रस्ट अंतर्गत चलाए जा रहे चाइल्डहुड फाउंडेशन प्राइमरी- स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम अंबरनाथ पश्चिम के मातोश्री नगर यहां पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंबरनाथ शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप नाना पाटील, ठाणे जिला उपाध्यक्ष एड. यशवंत जोशी, अनंत राजे एवं स्थानिक नगरसेवक हरीभाऊ जोशी, लोकनगरी स्कूल के मुख्य अध्यापिका कल्पना गोम्स आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि के हाथों से दीप प्रज्वलन कर छोटे बच्चों ने देवा श्री गणेशा इस सांस्कृतिक गाने पर श्री गणेश भगवान की पूजा की। इस कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस समय उनको चाइल्डहुड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रामलू उपार, सचिव स्टिपन, खजिंदर एच.एनयेगनूर, मुख्यअध्यापिका सुषमा म्हात्रे, रमेश सावंत, जाफर खान इनके साथ कई मान्यवर, पदाधिकारी, परिसर के नागरिकों, पालक वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अवसर पर स्कूली छोटे बच्चों को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्त्री भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जाए, पानी बचत, ब्लड डोनेट आदि विषयों के माध्यम से जागृति की गई। अंबरनाथ शहर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तथा गटनेते प्रदीप नाना पाटील, काँग्रेसचे ठाणे जिल्हा उपाध्यक्ष घ्ड. यशवंत जोशी, अनंत राजे व स्थानिक नगरसेवक विलास हरिभाऊ जोशी, लोकनगरी स्कूल के मुख्याध्यापिका कल्पना गौम्स इन्होने उपस्थितों को अच्छा मार्गदर्शन किया।
चाइल्डहुड फाउंडेशन प्राइमरी- स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ