बीएमसी भी मापेगी प्रदूषण का स्तर, मुंबई में 10 जगहों पर लगेंगी एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग मशीनें


मुंबई : प्रदूषण की चुनौती को देखते हुए अब बीएमसी भी हवा की गुणवत्ता पर नजर रखेगी। इसके लिए मुंबई में 10 जगहों पर एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि मुंबई में प्रदूषण मापने का काम मुख्यतः महाराष्ट्र पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (एमपीसीबी) और सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) की ओर से किया जाता है। मुंबई सहित पूरे राज्य में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे लड़ने के लिए बीएमसी ने एक ऐक्शन प्लान बनाया है। इनमें कई जगहों पर एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग मशीनें लगाना मुख्य है। बीएमसी के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने बताया कि प्रदूषण से लड़ने के लिए एक प्रभावी प्लान की जरूरत है, जिसे तैयार किया गया है। इसमें उन इलाकों पर विशेष जोर दिया जाएगा, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है। फिलहाल प्रभादेवी, खार, साकीनाका, कांदिवली वेस्ट, देवनार सहित दस जगहों पर हमने खुद की एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग मशीनें लगाने का फैसला लिया है। इससे हमें न केवल रियल टाइम प्रदूषण के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि इसके समाधान के लिए काम करने में भी मदद मिलेगी। मुंबई और नवी मुंबई में हवा की गुणवत्ता मांपने के लिए 23 मशीनें लगाई गई हैं। ये मशीनें सफर और एमपीसीबी की ओर से इंस्टॉल की गई हैं। ऐसे में जहां पर पहले से मशीनें हैं, वहां पर बीएमसी की मशीनें न लगें, इसके लिए प्रशासन ने एमपीसीबी को पत्र लिखा है।काकानी ने बताया कि एमपीसीबी की तरफ से जवाब आने के बाद हम मशीनें लगाना शुरू कर देंगे। हम उन जगहों पर भी मशीनें लगाने पर विचार कर रहे हैं, जहां कंस्ट्रक्शन अधिक होता है।