बंद पार्किंग का हो रहा दुरुपयोग

अंबरनाथ(सरफराज खान) :पे अण्ड पार्क ठेकेदारों की दी हुई मुदत खत्म होने से पालिका ने उन्हें मुदत बढाकर ना देते हुए अथवा दूसरे पार्किंग का टेंडर न निकालते हुए, इस जगह में रिक्शा स्टैंड तयार करने का विषय आगे कर साल में लगभग २८ लाख रुपयों का उत्पन्न देने वाला पे एंड पार्क बंद किया हैं।  मात्र इस खुले जगह का दुरुपयोग होने की शुरवात हुई हैं।  इस जगह में मद्यपि व्यक्तिओ ने अपना अड्डा बना दिया हैं।  रिक्शा चालकों ने तो लघुशंका करने के लिए इस जगह का उपयोग कर रहे हैं।  इतनाही नहीं तो इस जगह के पिने के पानी का भी गलत इस्तेमाल हो रहा हैं।