अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर बनती जा रही है। शहर में कहीं पर भी पार्किंग करने पर नपा की टोइंग व्हेन आकर तुरंत कार्रवाई करती है और लोगों से दंड वसूला जाता है। लेकिन नपा के सामने ही बेझिझक दुपहिया, चार पहिया वाहन पार्क किए जाते हैं। उन पर कोई कार्यवाही नहीं करता। यह वाहन नपा के अधिकारी एवं नगरसेवको के होने से टोइंग व्हेन इन पर कार्यवाही नहीं कर रही है। इन वाहनों पर कार्रवाई कर लोगों के आने-जाने के लिए सड़क खुली करने की मांग नागरिक कर रहे हैं।
बढ़ती पार्किंग की समस्या