अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर में दिन-ब-दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। जलआपूर्ति विभाग की ओर से अमृत योजना अंतर्गत शहर में पांच पीने के पानी की टंकियां बनाई गई। लेकिन कई सालों से यह पीने की पानी की टंकी बंद अवस्था में पड़ी है। शहर के उलन चाल, कमलाकर नगर, वांद्रापाड़ा, पनवेलकर गार्डन जैसे परिसरों में कम दबाव में एवं एक दिन छोड़कर एक दिन पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे लोगों को खासकर के महिला वर्ग को इसकी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी के टंकी बनाई गई है। जिसे शुरू करने के लिए कई मोर्चा आंदोलन किए गए लेकिन फिर भी पानी की टंकी शुरू नहीं की गई है। जल आपूर्ति विभाग के इस ढीले कारोबार के प्रति लोग अपनी भारी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि फरवरी माह में ही यह हाल है। तो मई महीने में क्या स्थिति रहेगी जल आपूर्ति विभाग के नियोजन शून्य और मनमानी कारोबार का फटका आम जनता को सहना पड़ रहा है।जिससे लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
बढ़ती जा रही शहर में दिन-ब-दिन पानी की समस्या