बढ़ता प्रदुषण रोकने के लिए रोज़ कर रहे ६४ किलोमीटर का प्रवास 


मुरबाड(गणेश जाधव) : पृथ्वी को आज के बढ़ते हुए प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास मुरबाड के आनंद जाधव इन्होंने किया है। पेशे से शिक्षक रहे आनंद जाधव लगभग 64 किलोमीटर का प्रवास रोज कर रहे हैं।  उन्होंने 13 महीने में 23000 किलोमीटर से भी ज्यादा साइकल प्रवास महाराष्ट्र के कई इलाकों में किया है। प्रदूषण मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक आनंद इन्हें पृथ्वीरक्षक कहा जा रहा है। मुरबाड के न्यू इंग्लिश स्कूल में इंग्लिश विषय के शिक्षक 51 वर्षीय आनंद जाधव इन्होंने पृथ्वी रक्षक के लिए कदम उठाया है। प्रदूषण की बढ़ती समस्या अब चिंता का विषय बन गई है। प्रदूषण मुक्ति के लिए अब खुद से शुरुआत करने से लोगों में जन जागृति निर्माण होगी। इस उद्देश्य से जाधव सर इन्होंने अपने निवासी मकान काटेमानिवली कल्याण से मुरबाड और फिर से कल्याण ऐसा 64 किलोमीटर का साइकिल प्रवास शुरू किया है। पूरे महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य में भी जाधव इन्होंने प्रदूषण मुक्ति के लिए साइकिल प्रवास शुरू किया है। पर्यावरण प्रेमी संवेदनशील आनंद जाधव सर उन्होंने कहा कि प्रदूषण का प्रमाण अब बढ़ता ही जा रहा है। जिससे हवा प्रदूषित हो रही है। परिणाम स्वरूप प्रदूषण का पर्यावरण पर दुष्परिणाम हो रहा है। बढ़ता तापमान वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एवं बढ़ती ट्राफिक समस्या, पेट्रोल डीजल की बचत यह फायदा साइकिल चलाने से होता है। जिससे इस साइकल मुहिम में सभी ने पुढाकार लेने का आवाहन जाधव सर इन्होंने किया है।