मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पोस्टर जारी करके चेतावनी दी है कि बांग्लादेशी नागरिक भारत छोड़कर चले जाएं, अन्यथा उन्हें एमएनएस के स्टाइल में बाहर कर दिया जाएगा। एमएनएस के ये पोस्टर महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के पनवेल में लगाए गए हैं।इस पोस्टर में एमएनएस चीफ राज ठाकरे और उनके बेटे तथा पार्टी नेता अमित ठाकरे की तस्वीर लगाई गई है।बता दें कि सीएए के मुद्दे पर जारी सियासी घमासान के बीच राज ठाकरे 9 फरवरी को पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ने की मांग को लेकर मोर्चा निकालने जा रहे हैं।एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर ने बताया कि राज ठाकरे और एमएनएस शुरू से हीपाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से भगाने का समर्थन करती आई है। नांदगांवकर ने कहा कि राज ठाकरे का कहना है कि देश की जनसंख्या पहले ही 135 करोड़ है, अब और कितने लोगों को नागरिकता देंगे?उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने अपनी पार्टी एमएनएस ने हाल ही में नई शुरुआत करने का ऐलान किया है।हालांकि राज ठाकरे की नई रणनीति के तहत उनके बीजेपी के साथ जाने की चर्चा है,पर राज ठाकरे ने अभी इस बारे में खुलकर कुछनहींकहा है और सस्पेंस बरकरार रखा है।
बांग्लादेशी भारत छोड़ें, नहीं तो एमएनएस स्टाइल में कर देंगे बाहरः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना