अनिलदादा गायकवाड इन्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के केबल व्यवसायिक समाजसेवक अनिल दादा गायकवाड ने अपनी कड़ी मेहनत और नागरिको में विश्वास निर्माण करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है .पिछले 30 सालों से केबल व्यवसाय में कामयाबी हासिल करने वाले अनिल दादा गायकवाड जानी मानी हस्ती मानी जाती है. पहले रिक्शा चलाकर एवं लाइट डेकोरेशन का व्यवसाय करते हुए अनिल दादा ने केबल व्यवसाय क्षेत्र में अपना कदम रखा . कड़ी मेहनत कर उन्होंने कामयाबी हासिल करके केबल व्यवसाय की दुनिया में अपनी अलग प्रतिमा बनाई है .डेन एबिसी केबल का नेटवर्क अंबरनाथ, कल्याण, बदलापुर, नेरल, कर्जत तक पहुंच गया है.अपने पिता अनिल दादा गायकवाड इनके नक्शे कदम पर चल के उनके बेटे प्रसाद गायकवाड ने भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर केबल व्यवसाय में कड़ी मेहनत शुरू की है . “डेली न्यूज़“ और “हर समय आपके साथ“ के संपादक निसार खान, वरिष्ठ पत्रकार तथा उपसंपादक युसूफ शेख, उपसंपादक सरफराज खान इनकी ओर से अनिलदादा गायकवाड ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं .