अंबरनाथ नपा चुनाव वार्ड आरक्षण ड्रा 18 फरवरी को


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है। नगर परिषद वार्ड आरक्षण ड्रॉ मंगलवार 18 फरवरी को होगा। चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को यह आदेश मुख्य अधिकारी को प्राप्त हुआ है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य अधिकारी देवीदास पवार ने यह बताया है कि 17 फरवरी को आरक्षण ड्रॉ के बारे में नोटिस जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आरक्षण ड्रॉ कहा होगा इसकी जानकारी बहुत जल्द दी जाएगी। मुख्य अधिकारी की देखरेख में ही आरक्षण ड्रॉ कार्यक्रम होगा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जमाती महिला नागरिकों का मागासवर्ग प्रवर्ग व उसमें महिला और जनरल महिला वर्ग प्रवर्गको आरक्षण 18 फरवरी को होगा। प्रारूप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नवाप्रभा की संख्या प्रभाग निहाय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जमाती 2011 के जनगणना के अनुसार लोकसंख्या सीमांकन नक्शे जिलाधिकारी मार्फत राज्य चुनाव आयोग को मुख्य अधिकारी गुरुवार 13 फरवरी तक पेश करेंगे। प्रभाग रचना को राज्य चुनाव आयोग 15 फरवरी को मान्यता देंगे। प्रभाग आरक्षण एवं प्रभाग रचना पर 20 से 26 फरवरी तक हरकत ली जा सकती है। जिसकी सुनवाई 29 फरवरी को जिलाधिकारी देंगे। 11 मार्च को चुनाव आयोग मंजूरी देगा और उसकी प्रसिद्धि अखबारों में 13 मार्च को की जाएगी। विदित हो कि एक प्रभाव एक सदस्य के अनुसार अंबरनाथ नापा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रभाग आरक्षण ड्रॉ की तारीख 18 फरवरी है। नगर सेवकों के कार्यालय 17 मई 2020 को समाप्त हो रहे हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव होने के आसार हैं। इस घोषणा के बाद से अब बंद पड़ी राजनीतिक चहल शुरू हो जाएगी।