अंबरनाथ नपा चुनाव प्रभाग आरक्षण तारीख फिर बढ़ाई गई


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव के लिए प्रभाग आरक्षण लॉटरी की तारीख चुनाव आयोग की तरफ से 18 फरवरी 2020 को रखी गई थी।  18 फरवरी को प्रभाग आरक्षण नहीं होगा, क्योंकि नगर परिषद की तरफ से आरक्षण के बारे में प्रसिद्धि तय नहीं की गई है। मुख्य अधिकारी पवार ने हमें यह जानकारी दी है। प्रभाग आरक्षण तारीख को में टालाटाल किए जाने से शहर में फिर इस चर्चा ने सर उठाया है कि, कहीं अंबरनाथ वह बदलापुर नगर परिषद मिलकर महानगरपालिका तो नहीं बनाई जाएगी, क्योंकि तारीख में दो बार बदलाव किया गया है।  पहले 27 जनवरी को प्रभाग आरक्षण की तारीख घोषित की गई थी। यह तारीख आगे बढ़ाकर 18 फरवरी को घोषित की गई थी। अब फिर से नई तारीख की घोषणा कब की जाएगी?  इस संबंध में पवार ने सोमवार शाम में हमें बताया कि, मैं चुनाव आयोग कार्यालय में ही हूं जैसे ही अगली तारीख के बारे में जानकारी मिलती है मैं आपको बता दूंगा। इस दरमियान शहर में इस बात की चर्चा है कि, अपना वार्ड सुरक्षित रखने के लिए कुछ लोग भ्रष्टाचार का सहारा लेने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन मुख्य अधिकारी ने कहा है कि, प्रभाग आरक्षण लॉटरी पारदर्शक होगा। विदित हो कि अंबरनाथ एवं कुलगांव बदलापुर नगरपरिषद के चुनाव सदस्य पद्धति से होगा। प्रभाग आरक्षण में शहर के कई दिग्गज नेताओं एवं नगरसेवकों के वार्ड बाधित होंगे। चुनाव पारदर्शी होगा और चुनाव आयोग के नियमानुसार होगा ऐसा पवार ने स्पष्ट किया है।