अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ एवं कुलगांव बदलापुर नगर परिषद चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर तक वार्ड आरक्षण लॉटरी के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा नहीं किए जाने से इच्छुक उम्मीदवारों एवं शहर वासियों में बेचैनी देखी जा रही है चर्चा इस बात की है कि शायद चुनाव के सभी प्रक्रिया का नोटिस एक साथ जारी किया जाए विदित हो कि 27 जनवरी को वार्ड आरक्षण लॉटरी तारीख की घोषणा की गई थी दोनों नपा के चुनाव एक वार्ड सदस्य के अनुसार होंगे इस घोषणा के बाद 27 जनवरी की तारीख को आगे धकेलने की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई उसके बाद से 4 फरवरी तक वार्ड आरक्षण लॉटरी निकलने की तारीख लापता हो गई है इच्छुक उम्मीदवार नगर परिषद कार्यालय का चक्कर काटकर एवं पत्रकारों से तारीख के बारे में पूछताछ कर रहे हैं चौकी अप्रैल माह में होने वाले चुनाव में अनेक विद्यमान नगरसेवक ओके विकेट गिरने वाले हैं कुछ नगरसेवक को एवं नेताओं ने आरक्षण में महिला वार्ड होने पर अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर ली है मुश्किल उस समय पर आएगी जब वार्ड मागासवर्गीय या अन्य आरक्षण में आएगा इच्छुक की सारी आशाओं पर पानी फिर सकता है ज्यादातर इच्छुक ओके दिल में धक-धक है कि क्या होगा वार्ड आरक्षित होने पर कुछ नगर सेवकों ने दूसरे वार्ड से खड़े होने का मन बना दिया है सभी को प्रतीक्षा है कि वार्ड आरक्षण लॉटरी का निकाल आ जाए तो कार्यालय उद्घाटन एवं अन्य चुनावी कार्यों की शुरुआत की जाए
अंबरनाथ नपा चुनाव हेतु वार्ड आरक्षण की तारीख का इन्तजार