अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ चुनाव आरक्षण सोडत 18 फरवरी को पालिका कार्यालय में होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जमाती के आरक्षण का गणित तैयार कर कुछ लेते ही घोड़ाबजारी कर रहे हैं। आरक्षण नहीं पड़ने वाले प्रभाग पर भी आरक्षण पड़ेगा कहकर आरक्षण बदलकर देने के नाम पर 10 से 15 लाख रुपयों की मांग की जा रही है एवं कुछ राजकीय नेतागन चुनाव आयोग से जान पहचान है दिखाकर इच्छुक उम्मीदवार से पैसों की मांग कर रहे हैं। अंबरनाथ नगरपरिषद के आरक्षण सोडत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जमाती का आरक्षण यह प्रभाव के लोकसंख्या पर निर्धारित है। जिस प्रभाग में एससी, एसटी की लोकसंख्या ज्यादा है वहां पर आरक्षण चक्राकर पद्धत से दिया जाएगा। नगरपालिका के कुछ अधिकारियों ने राजकीय नेताओं का सहारा लेकर आरक्षण बदलने का काम शुरू होने की चर्चा जोर पकड़ रही है। इसमें कुछ नेतागन इन आरक्षण की गणितो पर पैसा का बाजार बना रहे हैं। किस प्रभाव पर कौन सा आरक्षण पड़ेगा इसका अंदाज निकालना आसान हुआ है। गुरुवार दोपहर एससी और एसटी के गुनसंख्या चुनाव आयोग एवं जिलाधिकारी कार्यालय के पास सौंपी गई है। उसमें जनगणना के ब्लॉक और उसकी संख्या दी गई है। उस ब्लाक के तहत आरक्षण बदलने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। कई इच्छुक उम्मीदवारों को चुनाव का गणित ना समझने से वे इन नेताओं के शिकार बन रहे हैं।
अंबरनाथ चुनाव आरक्षण सोडत 18 फरवरी को होंग