अंबरनाथ(सरफराज खान) : शिक्षण हक्क कायदे के अंतर्गत आर्थिक दृष्टी से दुर्बल घटक के विद्यार्थियों के लिए २५ प्रतिशत जगह राखीव रखी जाती हैं। अंबरनाथ तालुका में आयटीई अंतर्गत ५८ स्कूल का समावेश हे। इन स्कूलों में पहली के लिए ९४४, जूनियर केजी और नर्सरी के लिए १५७ जगह राखीव राखी गई हैं, इन जगहों के लिए लाभार्थियों ने २९ फरवरी तक आवेदन करे। ऐसा आवाहन पंचायत समिति के शिक्षण अधिकारी आर.डी. जतकर इन्होने किया हैं।
आयटीई प्रवेश के लिए 29 फरवरी को आवेदन करने का आवाहन