अंबरनाथ(सरफराज खान) :महिला एवं बाल विकास विभाग एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ इस उपक्रम अंतर्गत हनुमान मंदिर मैदान जावसई गांव अंबरनाथ पश्चिम यहां पर 17 फरवरी की शाम में अंबरनाथ आंगनवाड़ी अध्यक्षा शर्मिला भानूशाली इनकी ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनायक नरले, सहायक पुलिस आयुक्त अंबरनाथ विभाग मुख्याध्यापक वाणी सर, जिला परिषद जावसई गांव के शिक्षक, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में जियो और जीने दो जैसे समाज प्रबोधनआत्मक मार्गदर्शन किए गए। भ्रूणहत्या, गर्भ लिंग निदान इस पर पाबंदी लाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंधित कानून की अमल में लाया जाए। इस विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में समाजसेविका सुमति पाटिल, पूर्व नगरसेविका वंदना पाटिल, समाजसेविका जयश्री गुप्ता, देवयानी वाल्मीकी, आंगनबाड़ी शिक्षिका राजेश्वरी, पानसरे सहित परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी अध्यक्षा शर्मिला भानूशाली इनकी ओर से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया