उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर महापालिका के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आईटीआई के तहत बालकों को प्राथमिक शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश दिया जाए। ऐसी जानकारी शिक्षा विभाग के प्रशासन अधिकारी बीएम मोहिते ने दी है। इस प्रवेश के संदर्भ में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा उन्होंने लिखित आदेश में कहा है। 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष के लिए उल्हासनगर मनपा के शिक्षा विभाग की तरफ से आरटीआई के तहत गरीब और वंचित वर्गों के लिए 25 फ़ीसदी ऑनलाइन प्रवेश की समय सारणी सार्वजनिक की गई है। वर्तमान में उल्लास नगर क्षेत्र में प्रवेश पत्र स्कूलों की संख्या 14 है और इसमें 11 अंग्रेजी माध्यम के तो 3 मराठी माध्यम के स्कूल है। 11 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक 15 दिन अभिभावकों ने ऑनलाइन प्रवेश किए जाने हैं। 11 मार्च 2020 से 12 मार्च 2020 लॉटरी निकाल जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभिभावकों को वेबसाइट पर गूगल मैपिंग से स्वता के घर का निश्चित करते समय उन्हें अपने घर से 3 किमी और उसके आगे 10 किमी तक हवाई दूरी परिसर के स्कूलों में 25 फ़ीसदी आरक्षित जगह की संख्या दिखाई देगी। ऐसी सूचना लिखित आदेश में दिया गया है।
आईटीआई के अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों पर गिरेगी गाज