मुरबाड उपसभापति पद पर अनिल देसल


मुरबाड(गणेश जाधव) : राज्य में महाविकास आघाडी के सरकार होते हुए भी मुरबाड पंचायत समिति में मात्र जादू होने का चित्र दिख रहा हैं।  भाजप शिवसेना की युति होने की बात चर्चा में हैं।  मुरबाड पंचायत समिति में एक हाती सत्ता भाजपा की होते हुए भी पंचायत समिति के उपसभापति पद पर शिवसेना के गट नेता अनिल देसले यह बिनविरोध चुनकर आये हैं।