अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर के एक पुराने होटल शंकर निवास पर 15 फरवरी को अंबरनाथ नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी पथक की ओर से तोड़ो कार्रवाई की गई। अंबरनाथ तहसील विभाग की ओर अंबरनाथ नपा विम्को नाका पेट्रोल पंप के यहां पर स्थित शंकर निवास इस होटल पर तोड़ो कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद अंबरनाथ नगरपालिका की ओर से 15 कर्मियों सहित एक अधिकारी द्वारा इस होटल पर कार्रवाई की गई और यह दो मंजिला बनाया गया होटल जमीनदोस्त किया गया।
अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा दो मंजिला होटल जमीनदोस्त किया गया।