मुरबाड़ पंचायत समिति का अजब कारोभार


मुरबाड(गणेश जाधव) : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सत्कार किया जाता हैं।  मात्र मुरबाड पंचायत समिति के शिक्षण विभाग ने उस समय पुरस्कार ना देकर अभी परीक्षाओ के समय में गुरवार के दिन ११ शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सन्मानित किया गया।  ५ सेप्टेम्बर को शिक्षक दिन मनाया जाता हैं।  ऐसा सरकारी आदेश ही होता हैं।  मात्र मुरबाड पंचायत समिति के शिक्षण विभाग के कारोबार पर शिक्षकों द्वारा नाराजगी व्यप्त हुई हैं।