मुरबाड(गणेश जाधव) : कल्याण मुरबाड - नगर इस राष्ट्रीय महामार्ग के रायते उल्हासनदी के पूल के पास गड्ढे होने के कारन एक छोटे बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी हैं। इसकारण नागरिक और वाहनचालकों ने संताप व्यक्त किया हैं। मुरबाड- कल्याण नगर राष्ट्रीय महामार्ग के जून से जुलाई २०१९ को महापुर आया था। रायते उल्हासनदी के पूल के सामने बढ़ा गड्ढा हुआ था। वह गड्ढा बुझा दिया। परंतु सामने के विभाग में राते में गड्ढे पड़ गए हैं। इस कारन वाहन चालकों को वाहन चलाना कठिन होता जा रहा हैं। इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर बांधकाम विभाग ने यह रास्ता अच्छा करे यह मांग यहाँ के नागरिक और वाहन चालक कर रहे हैं।
रायते पूल के पास गड्ढो का साम्राज्य