रुग्णमित्र एवं समाजसेवक भरत खरे इनके प्रथम स्मृतिदिन के अवसर पर बिना मूल्य आरोग्य एवं शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया


उल्हासनगर(सरफराज खान) : रुग्णमित्र एवं समाजसेवक दिवंगत भरत खरे इनके प्रथम स्मृतिदिन के अवसर पर बिना मूल्य भव्य आरोग्य एवं शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन शनिवार 15 फरवरी सुबह 9ः30 बजे से लेकर दोपहर 2ः00 बजे तक किया गया। जिसमें रक्तदाब, शुगर चेकअप, ईसीजी चेकअप, बिना मूल्य चश्मा वाटप्प, बिना मूल्य मोतीबिंदू ऑपरेशन, दंत चिकित्सा सभी प्रकार के वैद्यकीय जांच डॉक्टरों द्वारा की गई एवं बिना मूल्य दवाइयां वितरित की गई। इसके साथ ही रुग्णमित्र एवं पत्रकार दिवंगत भरत खरे इनके प्रथम पुण्यस्मरण एवं गौरव निधि अर्पण समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक डॉ बालाजी किणीकर, शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, महापौर लीलाबाई आशान, मनसे कामगार यूनियन अध्यक्ष दिलीप थोरात सहित शिवसेना नगरसेवक उपस्थित थे।