आरक्षण सोडत दिनांक हुई निश्चित


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ एवं बदलापुर इन दोनों नगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर आरक्षण सोडत महत्वपूर्ण साबित होगी।  लेकिन आरक्षण सोडत को देरी होने से राजकीय वर्तुल में संभ्रम पैदा हुआ था। आखिरकार जिलाधिकारी ने अंबरनाथ बदलापुर इन दोनों नगरपालिका की आरक्षण सोडत दिनांक को निश्चित की है।  25 फरवरी को सोडत निकाली जाएगी। दोनों नगर पालिकाओं का चुनाव अप्रैल में होने जा रहा है।  जिसके मद्देनजर शहर के प्रभाग निश्चित कर उस आराखडा की मंजूरी लेना बंधनकारक था।  लेकिन यहां आराखडा मंजूर होने में विलंब होने से आरक्षण सोडत तारीख आगे धकेली गई है।  चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार यह आरक्षण सोडत 18 फरवरी को होने जा रही है।  लेकिन अब इन दोनों नगरपालिका की आरक्षण सोडत 25 फरवरी को होने जा रही हैं। अंबरनाथ नपा सोडत सुबह 10ः00 बजे पालिका सभागृह में होगी एवं बदलापुर नगरपालिका के आदर्श महाविद्यालय सभागृह में सोडत निकाली जाएगी।  जिसके बाद दोपहर 3ः30 बजे तक हरकत ली जा सकती है। आचार संहिता कब लगेगी? यह सवाल अभी तक कायम है।