भाजपा नगरसेवक अरेस्ट


ठाणे : आरजी पाटसकर नामक बिल्डर को धमकाकर 3 करोड रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में फरार भाजपा नगर सेवक नारायण पवार को आखिरकार गिरफ्तार किया गया है। नारायण पवार की जमानत याचिका को पिछले दिनों न्यायालय ने खारिज कर दी थी जिसके बाद से वह फरार थे सीनियर पीएआई किशोर खैरनार के अनुसार नारायण पवार पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पवार को 3 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया है।