गुलाबराव करंजुले प्रतिष्ठान की ओर से विविध समाजोपयोगी शिविर के आयोजन 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : गुलाबराव करंजुले प्रतिष्ठान की ओर से दिनांक 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक विविध समाजोपयोगी शिविर के आयोजन किए गए हैं। जिसमें मतदार नोंदणी अभियान, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आधार कार्ड शिविर, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना, जैसे शिविर का आयोजन शहर के मोरिवली यहां पर किया गया। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो आप यहां पर जरूर दस्तावेजों के साथ अपना मतदान कार्ड बना सकते हैं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाकर शासन मार्फत अपने परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए 5 लाख रुपयों की मदद एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना द्वारा 3 लाख रुपए की मदद पाकर अपने परिवार के सदस्यों का बेहतरीन इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही कई लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे एवं समय खर्च करना पड़ता है। उनके लिए यहां पर बिना मूल्य आधार कार्ड बनाने के शिविर का आयोजन किया गया है। 13 से 15 फरवरी तक सुबह 9ः00 से शाम 4ः00 बजे तक आप इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। यह शिविर भाजपा जनसंपर्क कार्यालय पनवेलकर ट्रीवन टॉवर, मोरिवली पाड़ा अंबरनाथ पूर्व यहां है। इस समय भाजपा अंबरनाथ पूर्व विभागाध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल, पूर्व नगरसेवक अशोक गुंजाल सहित बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर का लाभ लेकर भाजपा नेता गुलाबराव करंजुले पाटिल और भाजपा का आभार व्यक्त किया।