अंबरनाथ(सरफराज खान) :हिंदू ह््रदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे इनके संयुक्त जयंती के अवसर पर विनामूल्य आरोग्य जांच शिविर का आयोजन 31 जनवरी को सुबह 10ः00 से शाम 4ः00 बजे तक नगरसेवक शशांक गायकवाड इनकी ओर से किया गया। शशांक गायकवाड जनसंपर्क कार्यालय कमलदास चौक के यहां पर आयोजित इस शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, डॉक्टर कंसलटिंग, नेत्र जांच, एचआईवी टेस्ट, अस्पताल में होने वाले परीक्षण, सोनोग्राफी, एक्सरे, डॉक्टरों के मार्गदर्शन के अनुसार 2क् इको की जांच डॉक्टरों द्वारा की गई। इसके साथ 31 जनवरी की शाम में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे एवं नगरअध्यक्षा के हाथों व्यायामशाला का उद्घाटन संपन्न हुआ।
विनामूल्य आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया