उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर हिललाइन पुलिस थाने का पदभार स्वीकारने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सावंत इन्होंने गुन्हेगारी पर रोक लगाने की मुहिम शुरू की है। जिसके तहत उल्हासनगर 5 नंबर कमला नेहरू नगर गार्डन के सामने एक गाले में गोवा की दारू के 15 से 20 बॉक्स जप्त किए गए। पुलिस को इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही राकेश ललित कुमार रामरचिया इनके दुकान पर कार्रवाई कर 66 हजार रुपए के यह दारू बॉक्स जप्त किए गए।
66 हजार रुपए के दारु के बॉक्स जप्त