मुरबाड(गणेश जाधव) : मुरबाड नगरपंचायत किसी भी प्रकार का कर वाढ ना हो कर २९ करोड़ रुपयों का अर्थसंकल्प मुख्यधिकारी परितोष कंकाळ इन्होने नगरध्यक्षा छाया चौधरी और उपनगरध्यक्षा अर्चना विशे इनके पास सादर किया हैं। गत साल की तुलना में इस साल के अर्थसंकल्प में २ करोड़ रुपयों की बढ़ोतरी की गई हैं। नगरपंचायत का इस साल ज्यादा ध्यान अग्निसुरक्षा की ओर दिया गया हैं। नयी प्रशासन ईमारत बांधने के लिए १ करोड़ की तरतूद की गई हैं।
मुरबाड नगरपंचायत के लिए नयी ईमारत