आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी इन्होंने अर्थसंकल्प सादरीकरण किया


कल्याण(सरफराज खान) : केडीएमसी के आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी इन्होंने स्थाई समिति सभापति विकास म्हात्रे इनके पास अर्थसंकल्प सादरीकरण किया। इस अर्थ संकल्प में इस बार मालमत्ता कर, थकबाकी एवं बांधकाम व्यवसाय में मंदी इससे उत्पन्न घट गया है। तो दूसरी ओर शहर के सौंदर्य को अधिक बढ़ाने के लिए कई प्रकल्प की शुरुआत की गई है। आधारवाडी डंपिंग बंद कर वहां पर खाड़ीकिनारा सुशोभिकरण का प्रस्ताव है।  ऐसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव आयुक्त द्वारा पारित किए हैं।